Sunil Joshi : Interesting facts about Team India's Chief Selector & Former Cricketer|वनइंडिया हिंदी

2020-06-06 373

Sunil Joshi, born June 6, 1970, was a slow left-arm orthodox bowler and an able lower order batsman who played for India in between 1996 to 2001. Though his international career didn’t go as he would have expected, he was one of the domestic giants. Joshi is known for his fierce spell in an ODI, versus South Africa, where he returned with mind-boggling figures of 10-6-6-5. Joshi's second innings, post-retirement, saw him coach Hyderabad and Jammu & Kashmir most recently.

भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक ऐसे क्रिकेटर हुए हैं, जो शुरूआती छाप छोड़ने के बाद ज्यादा समय तक टीम इंडिया का अहम हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, जब भी अच्छे प्रदर्शन की बात आती है. तो उनका नाम जरूर लिया जाता है. एक ऐसे ही क्रिकेटर हुए. सुनील जोशी. स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाज साथ ही बल्लेबाजी भी निचले क्रम में अच्छी कर लेते थे. आज सुनील जोशी अपना बर्थडे मना रहे हैं. तो इसी मौके पर जानते हैं कर्नाटक के इस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में कुछ अहम बातें जो शायद ही ज्यादा फैंस को पता हो. सुनील जोशी कर्नाटक से तालुक्क रखते हैं. सुनील को क्रिकेट लेकर जूनून बचपन से ही था. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वो हर रोज लगभग 64 किलोमीटर की यात्रा करके प्रैक्टिस के लिए हुबली जाया करते थे. इसके बाद उन्हें स्कुल भी जाना होता था.

#SunilJoshi #TeamIndia #BCCI